India News(इंडिया न्यूज),  Bridge collapsed: बिहार के अररिया जिले के परारिया गांव में बकरा नदी पर बने एक नवनिर्मित पुल का एक हिस्सा मंगलवार (18 जून) को सुबह ढह गया। 12 करोड़ से निर्मित इस पुल का अभी उद्घाटन भी नहीं हुआ था। अब सवाल यह उठ रहा है कि अररिया में निर्माणाधीन पुल ढहने का बड़ा गुनहगार कौन है। इसे ही लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।

बिहार के अररिया में निर्माणाधीन पुल उद्घाटन से पहले ढह गया, क्या वजह मानते हैं?

  • तकनीकी ख़ामी-10%
  • घटिया निर्माण सामग्री-35%
  • भ्रष्टाचार और रिश्वतख़ोरी-54%
  • कह नहीं सकते-1%

अररिया में निर्माणाधीन पुल ढहने का बड़ा गुनहगार आप किसे मानते हैं ?

  • ठेकेदार-23%
  • अधिकारी-13%
  • सरकार-13%
  • इनमें से सभी-49%
  • कह नहीं सकते-2%

पुल गिरने की घटनाओं में भ्रष्टाचार के दोषियों पर क्या एक्शन होना चाहिए ?

  • पूरी लागत वसूली जाए-25%
  • ब्लैक लिस्टेड किया जाए-14%
  • आपराधिक मुकदमा चले-54%
  • कह नहीं सकते-7%

क्या आप सरकारी ठेकों में कमीशनखोरी को एक बड़ी समस्या मानते हैं?

  • हाँ-95%
  • नहीं-2%
  • कह नहीं सकते-3%