India News (इंडिया न्यूज), Toxic Boss: भारत एक विकासशील देश है। जहां का हर एक बच्चा कॉलेज खत्म होते हीं किसी ना किसी कंपनी से जुड़ना चाहता है। किसी भी कंपनी में काम करने के लिए एक अच्छे माहौल का होना काफी जरुरी है। खास कर अगर आपके कंपनी के बॉस अगर सपोर्टिव हों तो चीजें और भी ज्यादा जल्दी सीखते हैं। वहीं प्रोडक्शन यानी की रिजल्ट भी सही होना शुरु हो जाता है। इन दिनों युवाओं में बढ़ते टेशन को लेकर इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे फैसला आपका में एक सर्वे कराया है। जिसके जबाव कुछ इस प्रकार है।

Bomb Threat Emails: गोवा समेत इन हवाईअड्डों को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

जनता की राय

1. क्या नौकरी के दौरान आपका किसी टॉक्सिक/खड़ूस बॉस से पाला पड़ा है ?

  • हाँ- 66%
  • नहीं-33%
  • कह नहीं सकते- 1%

2. अगर बॉस टॉक्सिक हो तो आपको किस तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है ?

  • हर काम में गलती ढूँढते हैं- 21%
  • गाली-गलौच करते हैं- 2%
  • छुट्टियों में अड़चन लगाते हैं- 8%
  • इंक्रीमेंट-प्रमोशन रोकते हैं- 13%
  • इनमें से सभी- 37%
  • कह नहीं सकते- 19%

3. Toxic Work Place का आपकी जिंदगी पर क्या असर होता है ?

  • डिप्रेशन आ जाता है- 16%
  • दफ़्तर जाने का मन नहीं करता- 11%
  • नौकरी छोड़ने की छटपटाहट- 12%
  • परिवार पर नकारात्मक असर- 18%
  • इनमें से सभी- 24%
  • कह नहीं सकते- 19%

4. आपको किस तरह का बॉस पसंद है ?

  • अग्रेसिव-ग्रोथ ओरिएंटेड- 2%
  • ग्रुप-गैंग से मुक्त- 3%
  • काम की कद्र करे- 45%
  • सकारात्मक सोच वाला- 31%
  • इनमें से सभी- 18%
  • कह नहीं सकते- 1%

5. टॉक्सिक बॉस के ख़िलाफ़ शिकायत पर कॉरपोरेट हाउसेस में क्या एक्शन होता है?

  • कोई सुनवाई नहीं होती- 31%
  • मैनेजमेंट तक शिकायत नहीं जाती- 8%
  • शिकायतकर्ता को दबाया जाता है- 21%
  • HR काउंसलिंग करता है- 14%
  • कह नहीं सकते- 26%