India News (इंडिया न्यूज), Reservation: देश में चुनाव का माहौल है। चुनावी माहौल में आरक्षण का जिक्र भी तेज हो जाता है। संविधान का अनुच्छेद 16(4) के मुताबिक पिछड़े वर्ग के नागरिकों को आरक्षण का प्रावधान है। जिनका राज्य में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है। समय-समय पर जारी कार्यकारी निर्देशों के माध्यम से एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण प्रदान किया जाता है। देश की जनता में आरक्षण पर राय जानने के लिए इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे फैसला आपका में सर्वे कराया गया। जिसके जबाव कुछ इस प्रकार हैं।

Benefits of Pumpkin: गर्मी के मौसम में कद्दू खाने के कई फायदे 

जनता की राय

  1. देश में एससी-एसटी आरक्षण पर आपकी क्या राय है ?
  • आरक्षण ख़त्म हो- 34%
  • आरक्षण जारी रहे- 18%
  • आर्थिक आधार पर आरक्षण- 47%
  • कह नहीं सकते- 1%

2. चुनावी फ़ायदे के लिए आरक्षण पर राजनीति कौन कर रहा है?

  • बीजेपी- 25%
  • कांग्रेस- 52%
  • समाजवादी पार्टी- 7%
  • AIMIM- 6%
  • कह नहीं सकते- 10%

3. क्या 2024 के चुनावों में आरक्षण-नीति एक बड़ा मुद्दा बन गया है ?

  • हाँ- 53%
  • नहीं- 44%
  • कह नहीं सकते- 3%

4. क्या धर्म के आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए ?

  • हाँ- 13%
  • नहीं- 86%
  • कह नहीं सकते- 1%