India News (इंडिया न्यूज), WorldNoTobaccoDay: तंबाकू का किसी भी रूप में और किसी भी समय सेवन करना हानिकारक है। यह न केवल उपयोगकर्ताओं को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उनके आस-पास के लोगों को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है। इसके अलावा, चूंकि नया कोरोना वायरस फेफड़ों को प्रभावित करता है, इसलिए कुछ लोगों का कहना है कि यह उन लोगों के लिए अधिक गंभीर खतरा हो सकता है जो सिगरेट, मारिजुआना, वाटरपाइप या वेप जैसी किसी भी चीज़ का सेवन करते हैं। आईए इस लोगो की राय जानते हैं…

Exit Poll: क्या है एग्जिट पोल और इसे कैसे कराती है एजेंसियां? यहां जानें नियम तोड़ने पर कितनी मिलेगी सजा

क्या आप किसी भी रूप में तंबाकू का नशे के रूप में इस्तेमाल करते हैं ?

हाँ करते हैं- 14%
नहीं करते हैं- 85%
छोड़ना चाहते हैं- 01%

तंबाकू इस्तेमाल करने वाले किसी करीबी रिश्तेदार या दोस्त को आपने किस बीमारी से परेशान पाया है?

कैंसर- 48%
हर्ट-लंग्स डिजीज- 05%
किडनी डैमेज- 05%
डिप्रेशन-तनाव- 24%
कह नहीं सकते- 18%

आपके लिहाज़ से तंबाकू के सेवन का सबसे बुरा असर क्या होता है ?

खराब सेहत- 60%
धन की बर्बादी- 22%
परिवार में कलह- 14%
कह नहीं सकते- 04%

क्या नशा करने वाले लोगों को आप समाज और क़ानून के लिए बड़ा ख़तरा मानते हैं ?

हाँ- 88%
नहीं- 11%
कह नहीं सकते- 01%

आप नशा मुक्ति अभियान में किस तरह से सहयोग करना पसंद करेंगे ?

खुद नशा नहीं करेंगे- 24%
नशा छोड़ने वाले का साथ देंगे- 26%
नशा-मुक्ति कैंप लगवाएँगे- 07%
जागरूकता अभियान चलाएँगे- 30%
कह नहीं सकते- 13%

कश्मीर मामले पर पाकिस्तान ने टेके घुटने! शहबाज सरकार ने कोर्ट में कबूला पीओके की हकीकत