India News(इंडिया न्यूज), Elon Musk claim on EVM: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्सियत एलन मस्क ने चौंकाने वाला दावा किया है। टेस्ला के सीईओ मस्क (Elon Musk claim on EVM) ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को कोई भी हैक कर सकता है और इसे खत्म करने की जरूरत है। इसी के साथ उन्होंने बड़ी मांग करते हुए ईवीएम को अमेरिकी चुनावों से हटाने की मांग की।

दरअसल, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर ईवीएम के हैक होने की बात कही। उन्होंने, अमेरिका के राष्ट्रपति पद के स्वतंत्र उम्मीदवार रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर की एक पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए ईवीएम को खत्म करने की मांग की।  इसे ही लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।

एलन मस्क का दावा है कि EVM को हैक किया जा सकता है, आपकी राय ?

  • सहमत-40%
  • असहमत-56%
  • कह नहीं सकते-4%

क्या आपको भारत में EVM के द्वारा कराए गए चुनावों के नतीजों पर पूरा यक़ीन होता है?

  • हाँ-75%
  • नहीं-24%
  • कह नहीं सकते-1%

EVM पर इनमें से कौन से आरोप की आप जाँच चाहते हैं ?

  • EVM डाटा से छेड़छाड़-19%
  • AI के ज़रिए गड़बड़ी-6%
  • EVM में OTP का इस्तेमाल-10%
  • अन्य डिवाइस से कनेक्शन-15%
  • कह नहीं सकते-50%

चुनावों की विश्वसनीयता के लिए आप किस तरह से मतदान चाहते हैं ?

  • EVM-58%
  • EVM-VVPAT मिलान-13%
  • बैलेट पेपर-22%
  • कह नहीं सकते-7%