India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विपक्ष अक्सर बयानबाजी करते रहते हैं। इस पर पीएम मोदी ने एक रैली समारोह में दावा किया कि विपक्ष को यकीन है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं जीतेगा, इसलिए वह उन्हें गाली दे रहा है क्योंकि उसके पास कथित तौर पर देश की प्रगति के लिए कोई रोडमैप नहीं है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है किक्या पीएम मोदी के लिए गाली वाली भाषा का विपक्ष को नुक़सान होगा? इसे ही लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।

क्या पीएम मोदी के लिए गाली वाली भाषा का विपक्ष को नुक़सान होगा?

  • हाँ-74%
  • नहीं-25%
  • कह नहीं सकते-1%

क्या सेक्युलरिज्म की नक़ाब पहन कर कांग्रेस मज़हबी एजेंडा चलाती रही है ?

  • हाँ-63%
  • नहीं-28%
  • कह नहीं सकते-9%

क्या राम मंदिर शिलान्यास और उद्घाटन समारोह का बायकॉट करना कांग्रेस की ऐतिहासिक भूल है?

  • हाँ-72%
  • नहीं-23%
  • कह नहीं सकते-5%

2024 के चुनाव प्रचार में कांग्रेस के ख़िलाफ़ सबसे बड़ा मुद्दा क्या बन गया है ?

  • ठेकों में मुस्लिम आरक्षण का वादा-48%
  • मेनिफेस्टो पर मुस्लिम लीग की छाप-24%
  • इनहेरिटेंस टैक्स-8%
  • कह नहीं सकते-20%

80 करोड़ ग़रीब परिवारों के लिए पीएम मोदी ने मुफ़्त राशन योजना 5 साल के लिए बढ़ा दी, आपकी राय

  • सही फ़ैसला-75%
  • ग़लत फैसला-15%
  • योजना पर रोक लगे-10%
  • कह नहीं सकते-0%

पीएम मोदी कहते हैं कल्याणकारी योजनाओं का फ़ायदा बिना भेदभाव के सभी को मिला, 100 परसेंट टार्गेट ही असली सेक्युलरिज्म है, आपकी राय

  • सभी को मिला लाभ-74%
  • मुसलमानों में भरोसा बढ़ा-5%
  • तुष्टिकरण की नीति को झटका-7%
  • कह नहीं सकते-14%