India News(इंडिया न्यूज), PM MODI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश में अपनी सरकार बना ली है। उनका मंत्रिमंडल भी पूरी तरह तैयार हो चुका है, पोर्टफोलियो का बंटवारा भी कर दिया गया है। पहली नजर में कहा जा सकता है कि 5 साल के मोदी सरकार पूरी तरह तैयार है, लेकिन जितना आसान यह इस समय लग रहा है, असल में चुनौतियां उतनी ज्यादा ही सामने आने वाली हैं। यह बात नहीं भूलना चाहिए कि देश में 10 साल बाद फिर गठबंधन सरकार का दौर लौट आया है, गठबंधन सरकार का एक ऐसा दौर देखने को मिलने वाला है जहां पर सभी की अपनी मांगे होंगी, हर कोई मांगों को पूरा करने के लिए सरकार पर दबाव डालेगा। ऐसे में कई प्रकार की चुनौतियों का सामने आना लाजमी है। अब आपको यहां पर बताते हैं कि इन पांच सालों में पीएम मोदी के सामने कौन सी पांच बड़ी चुनौतियां सामने आने वाली हैं।

क्या आप मानते हैं नरेंद्र मोदी की मौजूदा सरकार बहुमत की सरकार है ?

  • हाँ-73%
  • नहीं-27%
  • कह नहीं सकते-0%

क्या पीएम नरेंद्र मोदी एनडीए की गठबंधन सरकार 5 साल तक चला पाएँगे ?

  • हाँ-75%
  • नहीं-22%
  • कह नहीं सकते-3%

क्या इंडि गठबंधन जोड़-तोड़ के ज़रिए मौजूदा लोकसभा में कभी बहुमत का आँकड़ा जुटा पाएगा ?

  • हाँ-45%
  • नहीं-53%
  • कह नहीं सकते-2%

सरकार को अस्थिर करने की कोशिश से देश में मध्यावधि चुनाव की स्थिति बनी तो क़सूरवार कौन होगा?

  • कांग्रेस-40%
  • बीजेपी-26%
  • क्षेत्रीय पार्टियाँ-26%
  • कह नहीं सकते-8%

एनडीए में कभी दरार पड़ी तो सबसे पहले कौन सी पार्टी झटका दे सकती है ?

  • जेडीयू-49%
  • टीडीपी-7%
  • कोई अन्य दल-25%
  • कह नहीं सकते-19%