India News(इंडिया न्यूज),Agniveer Recruitment: सेना में अग्निवीरों की भर्ती की अग्निपथ योजना की खामियों के लोकसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनने की पृष्ठभूमि में एनडीए सरकार अब इसमें सुधार के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। इस क्रम में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया के लिए तीनों सेनाओं की ओर से सुझाए गए विकल्पों पर सकारात्मक रुख के साथ जरूरी बदलाव करने की तैयारी के संकेत मिल रहे हैं।

क्या केंद्र सरकार को सेना की अग्निवीर भर्ती योजना में बदलाव करना चाहिए ?

हाँ- 81%
नहीं- 18%
कह नहीं सकते- 01%

आप अग्निवीर योजना में सर्विस की मियाद में क्या बदलाव चाहते हैं ?

8 साल का हो कार्यकाल- 06%
10 साल का हो कार्यकाल- 16%
परमानेंट नौकरी दी जाए- 61%
मौजूदा 4 साल सही- 16%
कह नहीं सकते- 01%

आप अग्निवीर योजना के रिटेंशन कोटे में क्या बदलाव चाहते हैं ?

मौजूदा 25 % रिटेंशन सही- 17%
50 % हो रिटेंशन- 40%
75 % रिटेंशन- 35%
कह नहीं सकते- 08%

क्या ड्यूटी के दौरान जान क़ुर्बान करने वाले अग्निवीरों को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए ?

हाँ- 98%
नहीं- 02%
कह नहीं सकते- 00%

उत्तर प्रदेश में आउट सोर्सिंग से पुलिस विभाग में अग्विवीर जैसी भर्ती वाली चिट्ठी वायरल है, आपकी राय

भर्ती प्रक्रिया गलत- 31%
नौकरी का सही विकल्प- 23%
भविष्य में हो विचार- 26%
कह नहीं सकते- 20%

क्या है G7 देशों की पावर? समझें PM मोदी के इटली जाने के पीछे का मकसद