India News (इंडिया न्यूज), 18वीं कांग्रेस का पहला सत्र आज (24 जून) शुरू हुआ। विपक्षी सांसदों ने भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने का विरोध किया। संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने अध्यक्ष, संविधान बचाओ-संविधान बचाओ के नारे लगाए।

विपक्षी नेता ने कहा कि सरकार ने नियमों के खिलाफ प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की है। नियमों के मुताबिक कांग्रेस के सुरेश को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है, क्योंकि वह 8 बार के सांसद हैं। महताब सिर्फ 7 बार के सांसद हैं।  इसे ही लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।

संसद में सार्थक बहस और गरिमा बनाए रखने की ज़िम्मेदारी किसकी मानते हैं ?

  • सत्ता पक्ष-16%
  • विपक्ष-7%
  • दोनों-74%
  • कह नहीं सकते-3%

क्या प्रोटेम स्पीकर को लेकर विपक्ष का हंगामा संसदीय परंपरा के ख़िलाफ़ है ?

  • हाँ-70%
  • नहीं-21%
  • कह नहीं सकते-9%

क्या संसद में हंगामे वाली विपक्ष की राजनीति बंद होनी चाहिए ?

  • हाँ-78%
  • नहीं-20%
  • कह नहीं सकते-2%

क्या आप इमरजेंसी को देश के संविधान पर सबसे बड़ा हमला मानते हैं ?

  • हाँ-75%
  • नहीं-18%
  • कह नहीं आते-7%