India News(इंडिया न्यूज), Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज गायब है। पुलिस द्वारा जब्त किए गए सीसीटीवी फुटेज में घटना के दौरान का सीसीटीवी ब्लैंक शो हो रहा है। वहीं दिल्ली पुलिस ने आशंका जताई है कि सीसीटीवी से छेड़छाड़ की गई है। इसके साथ ही सीएम हाउस में सबूतों को नष्ट करने की कोशिश भी की गई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक सीएम हाउस से उन्हें अभी तक सीसीटीवी का DVR नहीं दिया गया है। DVR के लिए दिल्ली पुलिस ने नोटिस भी जारी किया था।
CCTV फुटेज के साथ की गई छेड़छाड़
मालीवाल ने भी लगाया आरोप
स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाते हुए एक्स पर लिखा है कि “पहले मुझे बेरहमी से बिभव ने पीटा, थप्पड़ और लातें मारी। जब मैंने खुद को छुड़ा कर 112 कॉल किया, तो बाहर जाके सिक्योरिटी बुलायी और वीडियो बनाने लगा। मैं सिक्योरिटी को चीख-चीख के बता रही थी कि मुझे बहुत बेरहमी से बिभव ने पीटा है। वो पूरा लंबा हिस्सा वीडियो का एडिट कर दिया गया। सिर्फ 50 सेकंड रिलीज किए गये। जब मैं सिक्योरिटी वालों को समझा-समझा के खीज चुकी थी। अब फोन फॉर्मेट करके पूरी वीडियो डिलीट कर दी? CCTV की फुटेज भी गायब! साजिश की भी हद्द है!” ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि स्वाति मालीवाल केस में विभव कुमार पर सच छिपाने की कोशिश का आरोप क्यों लग रहा है?? इसे ही लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।
स्वाति मालीवाल केस में विभव कुमार पर सच छिपाने की कोशिश का आरोप क्यों लग रहा है?
- मोबाइल डाटा फ़ॉर्मेट किया-15%
- सीसीटीवी से छेड़छाड़ की-33%
- विभव की शिकायत में देर-7%
- सीएम स्टाफ़ पर दबाव-24%
- कह नहीं सकते-21%
क्या स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ किसी राजनीतिक साज़िश का हिस्सा हैं ?
- हाँ-46%
- नहीं-50%
- कह नहीं सकते-4%
विभव कुमार की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन का असर क्या होगा ?
- AAP को नुकसान-56%
- AAP को फायदा-29%
- स्वाति पर भी एक्शन-11%
- कह नहीं सकते-4%
क्या आम आदमी पार्टी को अंदरुनी कलह का चुनावों में बड़ा नुक़सान होगा ?
- हाँ-61%
- नहीं-37%
- कह नहीं सकते-2%
क्या मनीष सिसोदिया जेल के बाहर होते तो स्वाति मालीवाल विवाद आगे नहीं बढ़ता, वो उसे मना लेते ?
- हाँ-43%
- नहीं-47%
- कह नहीं सकते-10%
स्वाति मालीवाल -विभव कुमार मामले की पुलिसिया जाँच को लेकर आपकी क्या राय है ?
- जाँच में पक्षपात होगा-15%
- विभव की मुसीबत बढ़ेगी-11%
- पूरा सच सामने आएगा-55%
- मिस्ट्री कभी नहीं सुलझेगी-9%
- कह नहीं सकते-10%
क्या आम आदमी पार्टी को स्वाति मालीवाल केस की जाँच और कोर्ट के फ़ैसले तक इंतज़ार करना चाहिए ?
- हाँ-86%
- नहीं-12%
- कह नहीं सकते-2%