India News(इंडिया न्यूज),  जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर रविवार शाम सवा 6 बजे हमला किया। इसमें ड्राइवर और कंडक्टर समेत 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 41 लोग घायल हो गए। दिल्ली में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से एक घंटे पहले यह हमला हुआ।

रियासी की SSP मोहिता शर्मा के मुताबिक, आतंकियों ने कंदा इलाके में शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर ओपन फायर किया, जिसमें ड्राइवर घायल हुआ और उसका बस से कंट्रोल खो गया। इसके चलते 53 सीटर बस खाई में गिरी। चश्मदीदों के मुताबिक, घटनास्थल पर 2 आतंकी थे। इसे ही लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।

आतंकियों ने कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला किया, आपकी राय

  • टार्गेट किलिंग-17%
  • बौखलाए हुए हैं आतंकी-56%
  • अटेंशन बटोरने की कोशिश-18%
  • कह नहीं सकते-9%
कश्मीर में आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान की साज़िश है ?
  • हाँ-86%
  • नहीं-10%
  • कह नहीं सकते-4%

क्या हिंसा के ज़रिए आतंकी जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव में अड़चन डालना चाहते हैं?

  • हाँ-84%
  • नहीं-9%
  • कह नहीं सकते-7%

क्या भारत को पीओके के आतंकी अड्डों पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए?

  • हाँ-88%
  • नहीं-7%
  • कह नहीं सकते-5%

क्या मोदी को घाटी में आतंक के सफाए का सबसे बड़ा सैन्य आपरेशन शुरू कर देना चाहिए?

  • हाँ-92%
  • नहीं-5%
  • कह नहीं सकते-3%