India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Kanyakumari: चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब ध्यान में डूब गए हैं। इस समय वे कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम में ध्यान कर रहे हैं। उस ध्यान का पहला वीडियो भी सामने आया है जिसमें पीएम ओंकार का जाप कर रहे हैं। उनकी आंखें बंद हैं और वे ज्ञान की मुद्रा में बैठे हैं।
कश्मीर मामले पर पाकिस्तान ने टेके घुटने! शहबाज सरकार ने कोर्ट में कबूला पीओके की हकीकत
कन्याकुमारी में पीएम मोदी की साधना पर आपकी राय क्या है?
सनातन का सम्मान- 58%
उत्तर-दक्षिण की दूरी मिटाई- 02%
आध्यात्मिक चेतना का प्रसार- 15%
चुनावी कनेक्शन- 22%
कह नहीं सकते- 03%
क्या कन्याकुमारी में मोदी की साधना का विरोध करने का विपक्ष को नुकसान होगा ?
हाँ- 69%
नहीं- 21%
कह नहीं सकते- 10%
क्या प्रधानमंत्री मोदी ने हिन्दुत्व जीवन पद्धति से युवाओं को जोड़ने का काम किया है ?
हाँ- 84%
नहीं- 15%
कह नहीं सकते- 01%
भारतीय संस्कृति का सम्मान बढ़ाने का सबसे ज़्यादा काम किस प्रधानमंत्री ने किया है ?
नरेंद्र मोदी- 73%
मनमोहन सिंह- 07%
अटल बिहारी वाजपेयी- 07%
नेहरू-इंदिरा- 02%
इनमें से सभी- 09%
कह नहीं सकते- 02%
2024 के चुनावों में सनातन समर्थकों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या रहा?
राम मंदिर निर्माण- 72%
ज्ञानवापी विवाद- 06%
मथुरा विवाद- 05%
कह नहीं सकते- 17%