India News(इंडिया न्यूज), World Day Against Child Labour:  आज यानी 12 जून के दिन हर साल बाल श्रम निषेध दिवस यानी एंटी चाइल्ड लेबर डे मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बाल श्रम को रोकना और खत्म करना है. बता दें कि इस दिवस की शुरुआत साल 2002 में 14 साल से कम उम्र के बच्चों को बाल मजदूरी से निकालकर शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से ‘द इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन’ ने की थी। हालांकि अभी भी कई राज्यों में स्थिति ऐसी है कि वहां पर बच्चे शिक्षा ना पाकर मजदूरी करने के लिए मजबूर हैं। सरकार अपने तरफ से लगातार बाल मजदूरी को रोकने के लिए काम कर रही है, लेकिन अभी तक ये पूरे तरीके से खत्म नहीं हो पाया है।

इसे ही लेकर आज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।

क्या आप मानते हैं कि आपके आस-पास से बाल मज़दूरी पूरी तरह ख़त्म हो चुकी है ?

  • हाँ-44%
  • नहीं-56%
  • कह नहीं सकते-0%

देश में बाल मज़दूरी की सबसे बड़ी वजह आप क्या मानते हैं ?

  • गरीबी-40%
  • अशिक्षा-12%
  • ज़्यादा आबादी-9%
  • बेरोजगारी-38%
  • कह नहीं सकते-1%

क्या देश में बाल मज़दूरी रोकने वाले क़ानूनों का सख़्ती से पालन हो रहा है ?

  • हाँ-37%
  • नहीं-61%
  • कह नहीं सकते-2%

देश से बाल श्रम की कुरीति मिटाने के लिए आप किस तरह से योगदान दे सकते हैं ?

  • बाल मज़दूरों को ना कहकर-25%
  • बाल मज़दूरी के ख़िलाफ़ शिकायत-15%
  • जन-जागरूकता अभियान चला कर-55%
  • कह नहीं सकते-5%

बाल श्रम के ख़िलाफ़ अभियान में सबसे बड़ी भूमिका किसकी मानते हैं ?

  • सरकारी योजनाएँ-34%
  • सरकारी एजेंसियाँ-17%
  • NGO-सामाजिक संस्थाएँ-23%
  • छोटे उद्यमी-कारोबारी-19%
  • कह नहीं सकते-7%

आप कैलाश सत्यार्थी को किस रूप में जानते हैं ?

  • शांति नोबेल पुरस्कार विजेता-25%
  • बाल श्रम निषेध अभियान चलाने वाले-12%
  • चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट-16%
  • नाम नहीं सुना-39%
  • कह नहीं सकते-8%