India News (इंडिया न्यूज), Instagram 10 minute long reels update: आज लोग सरकारी या प्राइवेट जॉब करके ही पैसे नहीं कमा रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया भी कमाई का बेहतरीन जरिया बन गया है। घर बैठ कर आज लाखों लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स आदि से मोटी रकम कमा रहे हैं।
इन्फ्लुएंसर्स को सोशल मीडिया भी खूब बढ़चढ़कर सपोर्ट कर रहा है। यही कारण है हर दिन नए – नए फीचर आते रहते हैं। अब Instagram इन्फ्लुएंसर्स को गुड न्यूज देने वाला है। मेटा अपने क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स को कंटेंट पोस्ट करने पर और ज्यादा फ्रीडम देने के लिए तैयार है। जानते हैं क्या है पूरी खबर।
जानकारी के अनुसार अब आप 10 मिनट तक की रील्स बना पाएंगे। फिलहाल आप केवल 3 मिनट की रिल्स शेयर कर सकते हैं। इस फीचर की टेस्टिंग फिलहाल इंटरनली जारी है। आने वाले दिनों में ये सबके लिए उपलब्ध हो जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
- Google का नया फीचर, AI जनरेटेड इमेज को करेगा प्रोटेक्ट, जानिए क्या है खास
- Elon Musk मांग रहें लोगें से bio-metric डेटा, जानिए क्या है बड़ी वजह