India News (इंडिया न्यूज़), Maruti Arena: अगर आप मई 2024 में कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो मारुति सुजुकी एरिना की कई कारों पर कंपनी डिस्काउंट दे रही है। कंपनी किस कार पर कितना डिस्काउंट दे रही है। हम आपको इस खबर में इसकी जानकारी दे रहे हैं।

ऑल्टो K10

मारुति मई 2024 में ऑल्टो K-10 पर अधिकतम 63100 रुपये का ऑफर दे रही है। कंपनी ऑल्टो K10 पर 45 हजार रुपये का कंज्यूमर ऑफर, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3100 रुपये का अतिरिक्त लाभ दे रही है।

एस प्रेसो

मारुति की एस-प्रेसो कार पर भी मई 2024 में अधिकतम 58100 रुपये का ऑफर दिया जा रहा है। मई महीने में 40,000 रुपये के कंज्यूमर ऑफर के साथ ही इस कार पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Discount On Volkswagen Cars: Volkswagen की कार पर गजब का डिस्काउंट, खरीदने का शानदार मौका, न करें देरी- Indianews

सेलेरियो

मारुति मई महीने में सेलेरियो पर अधिकतम 58,100 रुपये की छूट दे रही है। सेलेरियो पर 40,000 रुपये के कंज्यूमर ऑफर के साथ ही इस कार पर 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 3100 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ मिल रहा है।

वैगन आर

कंपनी वैगन आर पर भी अधिकतम 61,000 रुपये की छूट दे रही है। सेलेरियो की तरह वैगन आर पर भी मई महीने में 40,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर मिल रहा है, इस कार पर 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 3100 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ मिल रहा है।

स्विफ्ट

कंपनी की स्विफ्ट कार युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। इस कार पर मई महीने में 38100 रुपये तक की बचत की जा सकती है। मई महीने में इस कार पर 20,000 रुपये के कंज्यूमर ऑफर के साथ ही इस कार पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

डिजायर

मारुति मई 2024 में डिजायर कार पर अधिकतम 33100 रुपये का ऑफर भी दे रही है। डिजायर पर 15,000 रुपये के कंज्यूमर ऑफर के साथ ही इस कार पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

ब्रेज़ा

मारुति की ब्रेज़ा पर भी मई 2024 में डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी इस एसयूवी के VXI, ZXI और ZXI+ वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।

Gurkha SUV: फोर्स मोटर्स की आ रही है यह दमदार 5-डोर Gurkha SUV, थार को मिलेगी कड़ी टक्कर- Indianews