इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Amazon Deal : एमाज़ॉन अपने ग्राहकों के लिए आये दिन कुछ न कुछ नए ऑफर लेकर आता रहता है। वहीं अमेज़न पर समय समय पर फेस्टिवल सेल आती रहती है। सेल के अलावा भी एमाज़ॉन रोजाना डील ऑफ़ दी डे लेकर आता है। इन डील ऑफ़ दी डे पर इलेक्ट्रॉनिक्स सामान समेत कुछ प्रोडक्ट्स पर काफी कमाल के ऑफर्स देखने को मिलते हैं।

प्राइम यूजर्स के लिए यह सेल एक घंटा पहले ही लाइव हो जाती है वहीं यदि आपके पास अमेज़न की प्राइम मेम्बरशिप है तो आप भी इसका मज़ा अर्ली एक्सेस में उठा सकते हैं। आइए जानते है आज किस प्रोडक्ट पर डील ऑफ़ दी डे ऑफर चल रहा है।

iQOO Z5 5G

आज जिस प्रोडक्ट पर डील ऑफ़ दी डे ऑफर मिल रहा है उसमे iQOO Z5 5G शामिल है यदि आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह बिलकुल सही समय है। आपको बता दें इसके 8 GB RAM और 128 GB वाले मॉडल पर काफी प्राइस ड्राप देखने को मिल रहा है इसकी शुरूआती कीमत 29,990 है पर वहीं आज यह फ़ोन ऑफर के तहत 23,990 का मिल रहा है।

  • 6.67 inches FHD+ IPS LCD.
  • 240Hz Touch Sampling Rate.
  • Triple Camera array on the backside.
  • 16MP Selfie Shooter.
  • Qualcomm Snapdragon 778G Chipset with 8GB RAM.
  • Extended RAM 2.0.
  • 5000mAh battery compatible with 44W Flash Charging system.
  • 128GB internal storage.

ये भी पढ़े : 5,000 एमएएच बैटरी के साथ, आज Infinix Hot 11 की पहली सेल, जानिए सेल से जुडी जानकारी ऑफर्स एंड फीचर्स

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube