India News (इंडिया न्यूज़), Ambient lighting Cars : क्या आप जानते हैं कि आज हमारे पास कुछ ऐसी कारें हैं जिनका केबिन किसी डिस्को से कम नहीं है। जो कि तरह – तरह के लाइट्स से जगमगाता है। वह कारें एम्बिएंट लाइट से लैस हैं। आइए उन कारों की आज हम तस्वीरें और लिस्ट देखते हैं।
Hyundai Verna
- Hyundai Verna- इस लिस्ट में सबसे पहले बात करेंगे Hyundai Verna की। यह 64-मल्टी कलर एम्बिएंट लाइट फीचर से लैस है। जिसके एसएक्स वेरिएंट में मौजूद है। इसकी कीमत 10.96 लाख रुपए एक्स-शोरूम है।
kia seltos
2. kia seltos – यह कुछ समय पहले ही भारत में आया है। इस सेगमेंट में ये फीचर्स से लदा हुआ एसयूवी है। किआ की ये कार 64 कलर के साथ एम्बिएंट फीचर मौजूद है, जो इसके एचटीएक्स वेरिएंट में दिया गया है। कीमत 15.2 लाख रुपए एक्स-शोरूम तय है।
kia carens
3. kia carens – तीसरा नंबर पर है किआ कैरेंस है। जिसमें 64 एम्बिएंट मल्टी कलर फीचर है।शुरुआती कीमत 16.35 लाख रुपए एक्स-शोरूम तय है।
MG Hector
Tata Harrier
5. Tata Harrier- टाटा हैरियर न केवल डैशबोर्ड पर बल्कि इसकी पैनोरमिक सनरूफ के चारो तरफ 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग है। इसकी शुरुआती कीमत 20.19 लाख रुपए एक्स-शोरूम है।
Also Read:-