इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Audi e-tron GT)
देश के पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों में लोगों की रूचि बढ़ती जा रही है। इसी कारण ज्यादातर वाहन निर्माण कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कारें भारत में जल्द से जल्द लॉन्च करना चाहती है। इसी कड़ी में आज आडी ने आज इंडियन मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार e-tron GT रेंज को लॉन्च किया है। कार का लुक बेहद आकर्षक है, साथ ही कंपनी ने इसमें दमदार इंजन दिया है। इस कार को कुल दो वेरिएंट र और फर में पेश किया गया है। इसके र वेरिएंट की कीमत 1.80 करोड़ रुपए और फर वेरिएंट की कीमत 2.05 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम है। आइए जानते हैं इस कार की खासियतें-

Features of Audi e-tron GT in Hindi

e-tron GT में में LED हेडलैंप से लेकर 20 इंच का अलॉय व्हील, LED टेल लाइट्स, 12.3 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच का ट्च स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, प्रीमियम अपहोल्सटरी इत्यादि इस कार को और भी बेहतर बनाते हैं। इसमें दो ड्राइविंग मोड्स (इको और डायनमिक) दिए गए हैं।

Engine Power of Audi e-tron GT

जर्मनी की वहां निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी इस e-tron GT में दो इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है। इसके S वेरिएंट का मोटर 469bhp की पावर और 630Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं RS वेरिएंट 590bhp की पावर और 830Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वेरिएंट्स में फोर व्हील स्टीयरिंग बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। कंपनी का दावा है कि S वेरिएंट सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर और RS वेरिएंट 481 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है।

अगर आपका Bank भी डूब गया है तो घबराएं नहीं

Connect With Us: Twitter facebook