ऑटो डेस्क/नई दिल्ली (Auto News: Maruti will promote Alto K10 as an entry-level model now): देश की फैमिली कार से मशहूर मारुति सुजुकि ऑल्टो अब एक याद बन गयी है, क्योंकि कंपनी ने ऑल्टो 800 का प्रोडक्शन अब बंद कर दिया है। हालांकि मारुति ने अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टी तो नहीं कि है लेकिन इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार मारुति ने इस कार का निर्माण अब बंद कर दिया है। मारुति की यह कार इंट्री लेवल कार के नाम से भी जानी जाती थी लेकिन अब इसके बाद ऑल्टो K10 को इंट्री लेवल नाम से जाना जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब कंपनी का प्लान बचे हुए स्टॉक को बेचना है।

  • इस कारण से बंद हुआ प्रोडक्शन
  • सरकारी गाइडलाइन का पालन करना मुश्किल
  • ऑल्टो K10 की प्राइस

इस कारण से बंद हुआ प्रोडक्शन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकि BS6 फेज-2 नॉर्म्स का अनुसार ऑल्टो 800 को अब और ज्यादा अपडेट करने में निवेश नहीं करना चाहती। आपको बता दें कि सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सभी गाड़ीयों के लिए BS6 फेज-2 नॉर्म्स को अनिवार्य कर दिया है।

ऑल्टो 800 के बाद कंपनी की अगली मशहूर और बजट कार ऑल्टो K10 की मांग में बढ़ोतरी के कारण ऑल्टो 800 के प्रोडक्शन के बंद होने का मुख्य कारण हो सकता है।

सरकारी गाइडलाइन का पालन करना मुश्किल

लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर भारत सरकार ने कार में 6 एयरबैग के नियम को जरूरी कर दिया है, ऐसे में ऑल्टो 800 जैसी छोटी कार में 6 एयरबैग डालना कंपनी के लिए मुश्किल चुनौतियों भरा था जिसे कंपनी पूरा नहीं कर पा रही थी। आने वाले समय में जल्द ही देश में कारों का क्रैश टेस्ट भी किया जाएगा।

ऑल्टो K10 की प्राइस

मारुति ने ऑल्टो K10 की प्राइस अब एंट्री-लेवल मॉडल के हिसाब से करेगी। कंपनी ने इस कार की कीमत 3.99 लाख रुपए रखी है जिसका टॉप मॉडल 5.94 लाख रुपए तक का है। वहीं दिल्ली में ऑल्टो 800 की एक्स-शोरूम कीमत 3.54 लाख रुपए से 5.13 लाख रुपए के बीच है।

ये भी पढ़ें:- Auto News: नए अपडेट के साथ कंपनी ने दोबार लॉन्च की Bajaj Pulsar 220F, जानिए प्राइस और फीचर्स