India News (इंडिया न्यूज़), Flipkart Sale: फ्लिपकार्ट सेल जारी है। ऐसे में ग्राहको के लिए अच्छा मौका है। सेल में बहुत सारी वस्तुएं अच्छे खासे डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं। इन सब के बीच किचन में काम आने वाले अप्लायंसेस के तौर पर माइक्रोवेव ओवन (Microwave Oven) खरीदने का भी अच्छा वक्त है। अमेजन-फ्लिपकार्ट सेल में इन पर भारी छूट मिल रहा है।

IFB ब्रांड में 30 लीटर वाला माइक्रोवेव ओवन

सबसे पहले बात करेंगे आईएफबी ब्रांड में 30 लीटर वाले  माइक्रोवेव ओवन (IFB 30 L Convection Microwave Oven) की। जो एक बेहतर ऑप्शन है। आपको बता दें कि इस पर  23 प्रतिशत ऑफ  दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर इसकी (IFB 30 L Convection Microwave Oven (30BRC2, Black) मॉडल की कीमत 14,490 रुपये है। इसका इस्तेमाल आप ग्रिलिंग, दोबारा गर्म करने, डिफ्रॉस्टिंग और खाना पकाने के साथ – साथ और भी कई काम कर सकते हैं।

एलजी ब्रांड का ओवन

वहीं दूसरा सबसे सस्ता ओवन है एलजी ब्रांड का। एलजी ब्रांड के इस ओवन में 32 लीटर की क्षमता है। अमेजन पर फिलहाल 29 प्रतिशत के ऑफ पर आप LG 32 L Convection Microwave Oven (MC3286BRUM, Black) मॉडल को 16,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

सैमसंग में भी आप 32 लीटर क्षमता

सैमसंग में भी आप 32 लीटर क्षमता वाले माइक्रोवेव ओवन (SAMSUNG 32 L Convection & Grill Microwave Oven) को काफी कम दाम में परचेज कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इसके MC32A7035CT मॉडल की कीमत 16990 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Passport बनवाने के लिए डाउनलोड करें DigiLocker App, मिनटों में होगा काम