इससे यात्री अपने फोन के जरिए क्यूआर कोड वाला टिकट खरीद सकते हैं, जानते हैं कैसे। आप दो तरह से ऑनलाइन मेट्रो का टोकन पा सकते हैं या फिर कार्ड रिचार्ज कर सकते हैं।
QR-Ticketing सिस्टम
- सबसे पहले फोन में डीएमआरसी ट्रैवल ऐप इंस्टॉल करें। गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों पर मिल जाएगा।
- इसके बाद वैलिड क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके लॉगिन करें।
- टिकट बुक करने के लिए प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करें (क्यूआर टिकट)
- सोर्स और डिस्टिनेशन (जहां जाना है) सेलेक्ट करें।
- आपको कितनी टिकट चाहिए वो नंबर सेलेक्ट चुने।
- पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक कर के पेमेंट कर दें।
स्क्रीन पर क्यूआर-कोड/टिकट आ जाएगी।
QR-Ticket करें Paytm से
- इसके अलावा पेटीएम एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप से भी मेट्रो की टिकट खरीद सकते हैं। इसके लिए बस आपको पेटीएम पर ‘Recharges & Bill Payments के ऑप्शन पर जाना है।
- व्यू मोर और फिर मेट्रो के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
- उसके बाद मेट्रो QR टिकट का ऑप्शन दिख जाएगा, उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद डेस्टिनेशन चुने।
- कितनी टिकट चाहिए उसका नंबर सेलेक्ट करें, प्रोसीड टू पे के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अंत में पेमेंट कर दें यहां आपको क्यूआर कोड/टिकट शो हो जाएगा।