India News (इंडिया न्यूज), Car Battery: बीच सफर में आपकी गाड़ी आपको जवाब दे जाए तो कितनी परेशानी झेलनी पड़ती है ना। इसलिए जरूरी है कि सफर पर जाने से पहले ही गाड़ी की अच्छे से जांच कर लें। कई बार गाड़ी रखे- रखें ही खराब होने लगती है। हम बात कर रहे हैं कार की बैटरी की। जिसे कार का सबसे जरूरी पार्ट माना जाता है। आज हम जानेंगे कि कैसे पता करें कि आपकी कार की बैटरी सही है या खराब।
कार की बैटरी जांचने का ट्रिक
- लाइट में बदलाव
अगर कार की बैटरी में कुछ परेशानी होगी तो सबसे पहले लाइट पर उसका असर दिखेगा। आपको बता दें कि इलेक्ट्रिकल सिस्टम को चलाने के लिए बैटरी जिम्मेदार होती है। हेडलाइट कम रौशनी के साथ जल रही है तो समझें कि बैटरी में कमी आ गई है।
2. कार का हद से ज्यादा शोर करना
अक्सर कार स्टार्ट करते हैं तो तेज आवाज होने लगती है। जो कि आम दिनों में ऐसा नहीं होता है। अगर ऐसा हो रहा तो सावधान हो जाइए।
3. क्रैंक भी देता है संकेत
कार मालिक चलाने वाला व्यक्ति यह बखूबी समझ सकता है कि उसकी कार में क्रैंक की कैसी आवाज आती है। जब चाबी घुमाते हैं तो कम या ज्यादा क्रैंक का पता चलता है। क्रैंक के दौरान अगर इंजन में सुस्ती नजर आती है तो बैटरी को जांच और रिपेयर की जरूरत है।
4. बैकफायर का खतरा
बैटरी के कमजोर होने से कार में बैक फायरिंग भी हो जाती है जिससे आग लगने की आशंका होती है। तो यह भी खराब बैटरी के लक्षण हैं।
5.अगर जंग लगा है
अगर आपकी बैटरी पर जंग लग रहा है तो भी कमजोरी का संकेत है। जो बताता है कि बैटरी को सही करवाने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: अचानक गिर जाए कार का माइलेज तो अपनाएं ये ट्रिक