इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
WhatsApp Pay: Google Pay और अन्या पेमेंट अप्प्स की तरह ही व्हाट्सप्प पेमेंट सर्विस भी लोगो में खूब पॉपुलर हो गई है इसके लिए WhatsApp Pay ने देश के 4 प्रमुख बैंकों को अपना पार्टनर बनाया है, जिनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, HDFC बैंक, ICICI बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं। वाट्सऐप का पेमेंट्स फीचर नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सिस्टम पर आधारित है
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर आ रही है। मैसेजिंग ऐप जल्द भारतीय यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म से पेमेंट करने पर कैशबैक देने की शुरुआत करने वाला है। इस रिवार्ड सिस्टम की टेस्टिंग चल रही है। इससे पहले यूजर्स की सुविधा के लिए पेमेंट चैट ऑप्शन को प्लेटफॉर्म पर जोड़ा गया था। बता दें कि व्हाट्सएप पेमेंट फीचर को सबसे पहले भारत और ब्राजील में ही लॉन्च किया गया था।
Also Read : Ulefone ने कम कीमत में सबसे मजबूत Ulefone Armor X8i को किया लॉन्च
WhatsApp Pay पर मिलेगा Cashback
व्हाट्सएप के नए फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वेबबीटा इंफो के मुताबिक, व्हाट्सएप अपने नए कैशबैक फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। स्क्रीनशॉट में देखने से पता चलता है कि कैशबैक का बैनर चैट विंडो के टॉप पर लगा है। उसपर Get cashback on your next payment लिखा है। हालांकि, यह साफ नहीं किया गया है कि कैशबैक सभी यूजर्स को मिलेगा या फिर उन यूजर्स को दिया जाएगा, जो अपनी पहली पेमेंट व्हाट्सएप पेमेंट्स के जरिए करेंगे।
Also Read : Redmi ने 16 जीबी रैम वाला गेमिंग लैपटॉप किया लॉन्च
Connect With Us:– Twitter facebook