India News (इंडिया न्यूज), Cheapest Earbuds: कम बजट में अच्छा ईयरबड्स लेना चाह रहे हैं। तो ये आपके काम की खबर है। हम आपको कुछ ऐसे ईयरबड्स ते बारे में बताएंगे जिन्हें आप मात्र 500 रुपये से परचेज कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसारई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 500 रुपये से भी कम पैसों में ईयरबड्स मिल रहे हैं। इसके साथ ही इन प्लेटफॉर्म पर आपको इनकी खरीद पर कई बैंक ऑफर्स भी मिल जाएंगे। जानिए उन ईयरबड्स के बारे में जिनकी कीमत 500 से भी कम है।

1.Haiidra M19 Bluetooth Headset

इस ईयरबड्स की कीमत 999 रुपये है लेकिन आप 51 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 484 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस पर एक्स्ट्रा 20 प्रतिशत डिस्काउंट भी मिलेगा। जानकारी के मुताबिक इसे चार्ज होने में एक घंटा लग जाता है। इसमें 48 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती हैं।

2.Aroma NB140 Galaxy

इस ईयरबड्स की कीमत वैसे तो 2,499 रुपये हैं। फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 76 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 599 रुपये में मिल रहा है।
प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी के मुताबिक ये ईयरबड्स 50 घंटो तक बिना किसी रुकावट के साथ चलेंगे।

3. MZ Mpods 10

1,299 रुपये में MZ Mpods 10 आता है। यह ईयरबड्स ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 69 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 399 रुपये में खरीद सकते हैं। 1200mAh की बैटरी दी गई है।

4. flying india Tws Wireless Headset

1,499 रुपये में मिलने वाली इस ईयरबड्स को केवल 414 रुपये में ऑनलाइन मंगवा सकते हैं। इसे एक घंटे लग जाते हैं चार्ज होने में। इसकी बैटरी लाइफ 48 घंटे की है।

दी गई सभी जानकारी प्लेटफॉर्म पर मौजूद डिटेल्स के आधार पर है।

यह भी देखें: फ्री में उठाएं प्राइम वीडियो का लुफ्त, जानिए कैसे