India News(इंडिया न्यूज),Discounts on Volvo Cars: दिवाली के अवसर पर हम अकसर कुछ यादगार चिजें खरीदना पसंद करते है। जिसमें कार हमारी सबसे प्रथम प्रथिमकता होती है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए इस दिवाली वॉल्वो कार कंपनी कई सारे आकर्षक ऑफर लेकर आई है। जिसमें वॉल्वो इंडिया के द्वारा अपनी कारों पर लगभग 7 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
- इन कारों पर भारी छूट
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, अपने ‘फेस्टिव डिलाइट’ ऑफर के एक हिस्से के रूप में, वॉल्वो देश में अपने दो मॉडल यानी XC40 रिचार्ज EV और XC60 SUV पर भारी छूट दे रही है। XC40 पर मिलने वाले फायदों में तीन साल का रोड साइड एसिस्ट, तीन साल की वाइड कार वारंटी, 3 साल की वोल्वो कार सर्विस स्कीम, चार साल के लिए डिजिटल सर्विस, आठ साल की बैटरी वारंटी, 11 किलोवाट वॉल बॉक्स चार्जर और ट्रे क्रोनर प्रिविलेज शामिल हैं।
XC60 इतना सस्ता..
जानकारी के लिए बता दें कि, XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी की पहले एक्स शोरूम कीमत 56.90 लाख रुपये थी, जो अब घटकर 55.12 लाख रुपये हो गई है। यानि कंपनी अपनी XC40 रिचार्ज पर 1,78,500 रुपये की छूट दे रही है। वहीं वॉल्वो ने XC60 लग्जरी SUV की एक्स शोरूम कीमत 67.85 लाख रुपये से घटाकर 60.90 लाख रुपये कर दी है। यानि इस कार पर 6.95 लाख रुपये की भारी छूट मिल रही है।
इसके साथ ही वॉल्वो XC60 के साथ कीमत के अलावा कोई अन्य डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है जानकारी के लिए बता दें कि, यह जरूर ध्यान रखें कि फेस्टिव डिलाइट ऑफर स्टॉक खत्म होने तक सीमित अवधि के लिए उपलब्ध हैं। इन दो एसयूवी के अलावा, वॉल्वो इंडिया फिलहाल दीवाली के लिए अपनी अन्य कारों पर कोई अन्य छूट की पेशकश नहीं कर रही है।
ये भी पढ़े
- Diwali 2023: लक्ष्मी पूजन में कमल के फूल का क्या है महत्व?
- Rajasthan Election 2023: कांग्रेस को बड़ा झटका! CM गहलोत के करीबी हुए BJP में शामिल