India News (इंडिया न्यूज), Elon Musk New phone: एक्स (Twitter पूराना नाम) के मालिक और अमेरिकी बिजनेस मैन एलन मस्क अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में वो एक्स के नाम और लोगों में बदलाव के कारण चर्चा में बने हुए थे। अब एक बार फिर से उन्हें लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह। दरअसल मस्क और एप्पल के बीच टकराव चल रहा था। ऐसे में मस्क ने हाल ही में कुछ ऐसा ट्वीट किया जिसे देख हर कोई चौंक गया।

मस्क ने की थी Apple की बुराई

साल 2022 में जब एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा था। उस वक्त उन्होंने एप्पल की आलोचना कर दी थी। मस्क ने कहा था कि एप्पल ने प्लेटफॉर्म पर ads रोक दिए हैं। इसके बाद भी मस्क की कंपनी ने एप्पल विज्ञापन एक्स पर जारी रखे थे। बता दें कि कुछ समय पहले टिम कुक ने भी इसे लेकर बात किया था।

मस्क का न्यू फोन

अब एलन मस्क को एप्पल की नई iPhone 15 सीरीज रास आ गई है। वो टिम कुक की एक्स पोस्ट पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में टिम कुक ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट में फेमस फोटोग्राफर स्टीफन विल्क्स और रूबेन वू द्वारा ली गई iPhone 15 प्रो मैक्स की फोटोज थीं। जिस पर कमेंट करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि iPhone 15 का कैमरा और वीडियो कैप्चरिंग क्वालिटी शानदार है। मस्क के कमेंट के बाद टिम ने एक और पोस्ट शेयर की जिस पर  एलन मस्क ने लिखा कि वे भी iPhone 15 सीरीज खरीद रहे हैं। हालांकि पोस्ट में ये जानकारी नहीं दी कि वो कौन-सा मॉडल खरीद रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें:-