India News (इंडिया न्यूज़), Tecno Pova 5 and 5 Pro Launching: टेक्नो पोवा सीरीज इंडियन मार्केट में धमाका करने को तैयार है। जानकारी के अनुसार आज ये फोन लॉन्च हो रही है। बस कुछ ही घंटे (12 बजे) बाद कंपनी Tecno Pova 5 और Tecno Pova 5 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर देगी।
आप इस मोबाइल फोन को अमेजन से खरीद सकते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन की अपनी – अपनी खूबियां हैं। जिनमें आपको 6.78-इंच की फुल-एचडी+ रिज़ॉल्यूशन वाली डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी।
दमदार Camera
वहीं कैमरे की बात की जाए तो Tecno Pova 5 और Pova 5 Pro में ड्यूल कैमरा सेटअप है। इस सीरीज के प्रो वेरिएंट में एक आर्क इंटरफ़ेस मिलता है, जिसमें एलईडी लाइटें शामिल हैं। आपको बता दें कि यह फीचर ठीक नथिंग फोन के जैसा है।
इन रंगों में मिलेगा फोन
Tecno Pova 5 ब्लैक, हरिकेन ब्लू और एम्बर गोल्ड रंग में ग्राहक खरीद सकते हैं। वहीं पोवा 5 प्रो सिल्वर फैंटेसी और डार्क इल्यूजन रंगों में मिलेगा। स्मार्टफोन का दम कितना होगा इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।
स्पेसिफिकेशन
- Tecno Pova 5 में 16GB रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज है। इसे 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
- फोन में 6.78-इंच की फुल-HD+ डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के।
- मोबाइल फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 SoC द्वारा संचालित होगा।
- फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप है, जिसके तहत 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा। फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिल सकता है।
- स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी 45W के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है।
सबसे खास बात
इसके Arc इंटरफेस में एलईडी लाइट हैं जो सूचनाओं और अन्य अलर्ट के लिए काम करती हैं। आपको बता दें कि यह जानकारी मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार दी गई हैं। अधिक जानकारी और सटीक जानकारी के लिए लॉन्चिंग का इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें: Foldable Phone लेने का बना रहें मन, ये रहे बेस्ट ऑप्शन