India News (इंडिया न्यूज़), Facebook-Instagram Verification, नई दिल्ली: जाने-माने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी भारत में वेरिफाइड सेवा शुरू कर दी है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप का संचालन करने वाली कंपनी मेटा ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी की ओर से दी गई सूचना के अनुसार, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वेरिफाइड अकाउंट के लिए यूजर्स को प्रति महीने 699 रुपये चुकाने होंगे। फिलहाल यह सुविधा केवल मोबाइल यूजर्स को मिलेगी। हालांकि जल्द ही वेब वर्जन में भी यह सुविधा दी जाएगी। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वेरिफाइड अकाउंट सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को सरकारी आईडी से अपने अकाउंट को सत्यापित करना होगा।
वेब वर्जन पर देना होगा कम चार्ज
कंपनी ने कहा है कि जल्द ही वेब वर्जन पर भी वेरिफाइड अकाउंट की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए यूजर्स 599 रुपये में मंथली सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
मिलेगी विशेष सुविधा
मेटा का कहना है कि वेरिफाइड अकाउंट को सुरक्षा और सपोर्ट मिलेगा। दुनियाभर के कई देशों में शुरुआती परीक्षण के अच्छे रिजल्ट देखने के बाद अब भारत में मेटा वेरिफाइड सर्विस का विस्तार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – जबरदस्त हैं ये तीन प्रीमियम सीएनजी कारें, यहां जानें माइलेज और फीचर्स