इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
फायर बोल्ट कंपनी ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Fire-Boltt Almighty को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टवॉच प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आती है। साथ ही इसके ख़ास फीचर की बात करे तो इस वाच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी दिया गया है। वौइस् असिस्टेंट के लिए वॉच में Google और Siri का भी सपोर्ट देखने को मिलता है। यूजर की हेल्थ का ध्यान रखने के लिए इस वाच में 360 हेल्थ क्रंट्रोल भी दिया गया है जिसके साथ कई सारे सेंसर इसमें शामिल किये गए हैं। आइये जानते है इस वाच के कुछ ख़ास फीचर्स।
Specifications Of Fire-Boltt Almighty
वाच में 1.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसका रिजॉल्यूशन 454×454 है। इस वाच में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर भी दिया गया है वाच की प्रोटेक्शन के लिए इसमें IP67 रेटिंग दी गई है। साथ ही इस वाच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी है और इसमें इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन भी दिया गया है।
साथ ही वाच में 11 स्पोर्ट्स मोड देखने को मिलते हैं। इसके आलावा वाच में SpO2 सेंसर भी दिया गया है और 24 घंटे डायनेमिक हार्ट रेट ट्रैकिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। वाच की बैटरी लाइफ की बात करे तो यह वाच सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चल सकती है। वॉच में स्मार्ट नोटिफिकेशन, म्यूजिक प्लेबैक और कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर भी मौजूद हैं।
Fire-Boltt Almighty Colour Option
कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को 6 कलर ऑप्शन्स में लांच किया है
- ब्लैक
- ब्लू
- ब्राउन
- ब्लैक/ब्राउन
- मैटे ब्लैक
- ओरेंज
Price of Fire-Boltt Almighty
कीमत की बात करें तो इस वाच की शुरूआती कीमत 14,999 रुपये है। जिसे आप Flipkart से खरीद सकते है इसके अलावा यह वाच जल्द ही दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी खरीद के लिए उपलब्ध हो जाएगी। फिलहाल इस स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट पर 4,999 रुपये में लिस्ट किया गया है और इसे “Coming Soon” लिखा गया है।
Also Read : Netflix New Plans नेटफ्लिक्स ने जारी किए नए प्लान्स, 149 से होगी शुरुआत
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube