इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Fire-Boltt Invincible Smartwatch हल ही में लॉन्च हुई है। Smartwatch में काफी कमाल के फीचर्स दिए गए है लोग भी इन्हे काफी पसंद कर रहे है दमदार डिस्प्ले और हेल्थ से जुड़े भी इसमें कुछ ख़ास फीचर्स दिए गए है। आइए जानते है इसके कुछ ख़ास फीचर्स।

Specifications of Fire-Boltt Invincible Smartwatch

Fire-Boltt Invincible Smartwatch की यह स्मार्टवॉच में आपको 8GB का इंटर्नल स्टोरेज दिया जा रहा है जिससे आप इसमें करीब 1,500 गाने और 200 कॉन्टैक्ट्स को भी सेव कर सकते हैं। डिस्प्ले की बात करें तो Fire-Boltt Invincible Smartwatch 1.39-इंच के एमोलेड डिस्प्ले, 454 x 454 पिक्सल के रेसोल्यूशन, Always-on Display फीचर, 2.5D के फुल लैमिनेशन, 100 इन-बिल्ट और 200 क्लाउड-बेस्ड फेसेज और एक पतले, गोल डायल के साथ लॉन्च की गई है।

Fire-Boltt Invincible Smartwatch की दमदार बैटरी

Smartwatch की बैटरी की बात तो करें तो कंपनी का यह दावा है कि उनकी यह लेटेस्ट स्मार्टवॉच सात दिनों की बैटरी लाइफ और स्टैन्डबाइ मोड पर 15 दिनों की लाइफ के साथ आई है। इस स्मार्टवॉच में इनडोर और आउटडोर ऐक्टिविटीज मिलाकर कम से कम 110 स्पोर्ट्स मोड्स हैं, हार्ट रेट, बीपी, SPO2, स्लीप और मेडिटेटिव ब्रीदिंग समेत कई सारे अन्य ट्रैकर्स भी हैं। इसमें आपको कैलक्यूलेटर और चार अलग मेनू लेआउट्स भी मिलेंगे।

Price of Fire-Boltt Invincible Smartwatch

इस स्मार्टवॉच को क्लासिक ब्लैक रंग में केवल अमेजन पर लॉन्च किया गया है और आप इसे 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

Also Read : Why Did Facebook Change The Name : फेसबुक ने क्यों बदला नाम, जानिए पूरा मामला

Also Read : Ekonk Electric Car : भारत की सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक कार, स्पीड जानकर उड़ जाएंगे होश

Also Read : Facebook Changed Company Name to Meta: फेसबुक का नया नाम अब होगा ‘मेटा’

Connect With Us : Twitter Facebook