India News (इंडिया न्यूज): फोल्डेबल फोन foldable Phone,ये सोच कर भी कितना अलग महसूस होता, लेकिन आज मार्केट में मौजूद है। तकनीक की दूनिया ने इतना विकास कर लिया है कि अब इसके बाद हम सब के बीच फोल्डेबल टैबलेट (samsung foldable tablet) आने वाला है।
जानकारी के अनुसार, दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग (samsung) ने इसकी पुष्टि की है। कंपनी ने बताया कि जल्द ही वो फोल्डेबल टैबलेट (Foldable Tablet) लॉन्च कर सकता है। इतना जरूर है कि इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
कंपनी फोल्डेबल टैबलेट (foldable tablet) लॉन्च करने की तैयारी में है।
कंपनी की ओर से पहले फोल्डेबल मोबाइल भी लाया गया था। न्यूज एजेंसी के अनुसार, कुछ समय पहले कंपनी ने फोल्डेबल फोन गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 लॉन्च किया था।
लैपटॉप होगा फोल्डेबल
जानकारी के अनुसार, पिछले महीने फोल्डेबल सेगमेंट में कंपनी ने ‘गैलेक्सी जेड फ्लिप 5’ और ‘गैलेक्सी जेड फोल्ड 5’ को लॉन्च किया गया है। फोल्डेबल फोन सेगमेंट में सैमसंग सहित दूसरी कई कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट्स लगातार पेश कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: Google का जेनरेटिव AI आधारित 21 टूल्स, आपके लिए कितना फायदेमंद ?