India News (इंडिया न्यूज), G20 Summit 2023: इस वक्त पूरे देश में जी 20 सम्मेलन की धमक है। मेहमानों का आवागमन भी शुरू हो चुका है। बता दें कि दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। 9 और 10 सितंबर को बैठक होनी है। चुकी भारत के लिए यह बहुत अहम पल है इसलिए सरकारी की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। सुरक्षा से लेकर साफ-सफाई संस्कृती हर पहलू पर पूरा जोर दिया जा रहा है।
इस बीच बहुत से ऐसे लोग हैं जो जानना चाह रहे हैं कि विदेशी मेहमान पेमेंट कैसे करेंगे। तो जानकारी के लिए आपको बता दें सरकार की ओर इसका भी पुख्ता इंतजाम किया गया है।
ऐसे करेंगे पेमेंट
G20 शिखर सम्मेलन में विदेशी मेहमान आसानी से पेमेंट कर पाएं इसका भी बंदोबस्त किया गया है। जानकारी के अनुसारमेहमानों के लिए डिजिटल भुगतान को आसान बनाने के लिए भारत सरकार ने UPI वन वर्ल्ड फ्रेमवर्क पेश किया है। यूपीआई वन वर्ल्ड फ्रेमवर्क एक प्रीपेड भुगतान साधन (पीपीआई) है। यह यूपीआई सेवाओं के साथ एकीकृत है। खास कर जी 20 सदस्य देशों से आने वाले विदेशी नागरिकों और एनआरआई के लिए बेहतरीन पेमेंट का साधन है।
यह भी पढ़ें:-
- Jawa 42 Bobber ब्लैक मिरर वेरिएंट लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर
- लॉन्च हुआ 2 सीरीज़ एम परफॉर्मेंस एडिशन, कीमत है ज्यादा