इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Gmail Down : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और जिओ के बाद अब Google की मुफ्त ई-मेल सर्विस Gmail के डाउन होने के ख़बरें सामने आ रही है। बता दें कि भारत के कुछ हिस्सों में Gmail सर्विस ने काम करना बंद कर दिया है। इससे यूजर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी खबर है कि यूजर्स Gmail से कोई मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं। साथ ही यूजर्स को Gmail से मैसेज रिसीव भी नहीं हो रहे हैं।
68 फीसदी यूजर्स ने करवाई शिकायत दर्ज (Gmail Down)
Down Detector वेबसाइट ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट डाली जिसके के मुताबिक करीब 68 फीसदी यूजर्स ने शिकायत दर्ज की है कि उन्हें Gmail इस्तेमाल में दिक्कत आ रही है। देशभर के करीब 18 फीसदी लोगों ने सर्वर डाउन होने की शिकायत दर्ज की है। जबकि 14 फीसदी लोगों ने Gmail लॉग-इन ना होने की शिकायत दर्ज की है। भारत में कई यूजर्स Gmail डाउन होने की सूचना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दर्ज करा रहे हैं। अभी तक Gmail के डाउन होने को लेकर Google ने कोई ऑफिसियल सुचना नहीं दी है। (Gmail Down)
Also Read : MG ZS Electric 2022 : MG की यह कार सिंगल चार्ज में चलेगी 437 किलोमीटर
Connect With Us : Twitter Facebook