India News (इंडिया न्यूज़), Gmail Help Me Write Feature, नई दिल्ली: गूगल ने पिछले महीने I/O 2023 इवेंटका आयोजन किया था। कंपनी ने इवेंट के दौरान अपने कई ऐप्स में AI सपोर्ट देने की बात कही थी। इन ऐप्स में जीमेल भी शामिल है। जीमेल में AI सपोर्ट मिलने के बाद लोगों को मेल्स खुद लिखने की जरूरत नहीं होगी। गूगल ने कुछ बीटा यूजर्स के लिए जीमेल का ‘Help me write’ फीचर रोलआउट कर दिया है। फिलहाल यह फीचर बीटा मोड में है जिसे जल्द ही सभी लोगों के लिए जारी कर दिया जाएगा।
ऐसे करना है यूज
डेस्कटॉप यूजर्स की तरह ही इस अपडेट की जानकारी एक मैसेज के जरिए मिलती है। इसके बाद जीमेल बॉक्स में राइट साइड पर ‘Help me write’बटन बना आता है। इस पर क्लिक करके AI को कमांड देनी है। कमांड देते ही कुछ सेकंड्स में ये यूजर के लिए पूरा मेल लिख देगा।
जीमेल में भी चैटजीपीटी या बिंग की तरह ही कमांड जालना है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अपने मेल को और फॉर्मल, शॉर्ट या एलेबोरेट कर सकते हैं।
गूगल फोटोज का नया एडिटिंग फीचर
गूगल ने Google One सब्सक्राइबर्स के लिए नए एडिटिंग फीचर्स को जारी कर दिया है। ये नए फीचर्स केवल गूगल फोटोज के वेब यूजर्स के लिए हैं। इन फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए ब्राउजर का अपडेटेड और कम्प्यूटर में 4GB रैम होना अनिवार्य है। अब यूजर्स वेब वर्जन में नए पोर्ट्रेट, ब्लर, स्काई, कलर और एचडीआर सेटिंग्स का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी ने इन फीचर्स को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। अगले कुछ दिनों में सभी के लिए ये नए फीचर्स उपलब्ध हो जायेंगे।
ये भी पढ़ें- हाईब्रिड पॉवरट्रेन के साथ आएगी मारुति की नई प्रीमियम एमपीवी, 5 जुलाई को लॉन्चिंग