India News(इंडिया न्यूज),Google Gemini App: गूगल ने आखिरकार भारत में AI चैटबॉट जेमिनी का ऐप लॉन्च कर दिया है। इस ऐप का लोगों को काफी समय से इंतजार था। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया पोस्ट पर जेमिनी ऐप के लॉन्च होने की जानकारी दी। भारत में इस ऐप को अंग्रेजी के अलावा हिंदी समेत 9 भारतीय भाषाओं में लॉन्च किया गया है। देश की बड़ी आबादी अपने फोन पर AI फीचर्स का फायदा उठा सकेगी।

खास बात यह है कि इस ऐप में जेमिनी ऐप और जेमिनी एडवांस दोनों ही मिलेंगे। अभी तक गूगल जेमिनी का इस्तेमाल इंटरनेट ब्राउजर के जरिए होता था, लेकिन अब यह ऐप पर भी उपलब्ध होगा। एंड्रॉयड यूजर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर जेमिनी एआई ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। आईओएस की बात करें तो अगले कुछ हफ्तों में आईफोन यूजर सीधे गूगल ऐप से जेमिनी एआई का फायदा उठा सकेंगे। सुंदर पिचाई ने किया ऐलान गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लॉन्च का ऐलान किया। यह ऐप आपको टाइप करने, बात करने या फिर इमेज जोड़ने की सुविधा देता है ताकि आपको अपनी जरूरत का सर्च रिजल्ट मिल सके। उदाहरण के लिए, यदि आप जानना चाहते हैं कि टायर कैसे बदला जाता है, तो फ़्लैट टायर की फ़ोटो लें और जेमिनी से पूछें कि टायर कैसे बदला जाता है।

Tesla CEO Elon Musk: मस्क ने अपने बंपर सैलरी पैकेज पर मोहर लगने पर किया कुछ ऐसा, देखें वीडियो-Indianews

9 भारतीय भाषाओं का समर्थन

Google ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि Google के सबसे उन्नत AI मॉडल, जेमिनी ऐप और जेमिनी एडवांस्ड, 9 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होंगे। इससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग अपनी भाषा में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और AI के ज़रिए काम करवा सकेंगे।

Google का जेमिनी ऐप हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में काम करेगा। Google जेमिनी एडवांस्ड में नौ स्थानीय भाषाएँ भी शामिल हैं।

जेमिनी एडवांस्ड में नए AI फ़ीचर

इसके अलावा, Google ने जेमिनी एडवांस्ड में कई नए फ़ीचर शामिल किए हैं। इनमें डेटा का विश्लेषण करने, फ़ाइलें अपलोड करने और Google मैसेज में अंग्रेजी में जेमिनी से बात करने की सुविधा शामिल है। भारत के अलावा, इस ऐप को पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और तुर्की में भी लॉन्च किया गया है।

Wireless Mic: अगर आप भी करते हैं ब्लॉगिंग, बेस्ट रहेगा ये वायरलेस माइक