India News(इंडिया न्यूज), Google Podcasts: पॉडकॉस्ट के शौकीन लोगों के लिए बुरी ख़बर है। गूगल की ओर से पॉडकॉस्ट सेवा 2 अप्रैल 2024 से बंद कर दी जाएगी। इस बात की घोषणा सितंबर 2023 में कर दी गई थी। अगर आप भी गूगल पॉडकॉस्ट का इस्तेमाल करते हैं और आपका डेटा उसपर मौजूद है तो आप उसे सेव कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने डेटा को यू-ट्यूब म्यूजिक पर ट्रांसफर करना होगा।

कैसे करें डेटा ट्रांसफर

गूगल पॉडकॉस्ट ऐप ओपन करें।
स्क्रीन पर दिख रही एक्सपोर्ट सब्सक्रिप्शन ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
इसके बाद एक्सपोर्ट टू यूट्यूब म्यूजिक के नीचे दिखने वाले एक्सपोर्ट ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
इसके बाद कंटीन्यू सीलेक्ट करें।
अपना सब्सक्रिप्शन देखने के लिए Go to Library ऑप्शन सेलेक्ट करें।

दूसरा भी तरीका

इसके अलावा एक दूसरा भी तरीका है जिससे की आप आसानी से डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। OPML फाइल या Google Takeout से डाउनलोड करके अपने सब्सक्रिप्शन को किसी अन्य पॉडकास्ट ऐप में ट्रांसफर कर सकते हैं। बता दें कि गूगल ने पिछले साल पॉडकॉस्ट रिलेटेड फीचर को यू-ट्यूब के साथ मर्ज कर दिया था। जिसकी मदद से यूजर म्यूजिक और पॉडकॉस्ट एक ऐप पर आसानी से सुन पाएंगे।