India News (इंडिया न्यूज), Hero Destini 125 Prime: त्योहारी सीजन का आगमन होने को है। जिसकी चमक मार्केट में अलग ही नजर आ रही है। ऐसे में ग्राहकों को कंपनियां नए सामान पर भर- भर के डिस्काउंट भी देती है। ये सही वक्त होता है कुछ नया घर लाने का। अगर आप कोई नया स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं।
तो ये सही वक्त है। हीरो मोटोकॉर्प ने कस्टमर्स को शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने एक नया स्कूटर Hero Destini 125 Prime वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। सबसे बड़ी बात है कि इसकी कीमत बहुत कम है। एक नजर डालते हैं इसके फीचर्स और कीमत पर।
सिंपल और एलीगेंट
हीरो डेस्टिनी 125 प्राइम की कीमत कम करने के लिए इसमें कुछ चेंजेज किए हैं। चेंज के तौर पर स्कूटर से फैंसी दिखने वाली चीजों को हटा दिया गया है। अब आपको ये स्कूटर सिंपल-बॉडी कलर मिरर और सिंपल-पीस ग्रैंड हैंडल के साथ मिलेगा। इसके बावजूद इसमें कई बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं।
फीचर्स और इंजन शानदार
नए हीरो डेस्टिनी 125 प्राइम में वेरिएंट स्टार्ट/स्टॉप बटन, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अंडरसीट लैंप और अंडरसीट चार्जिंग पोर्ट जैसे कई जानदार फीचर्स दिए गए हैं। जान लें कि ये दोनों तरफ केवल 10 इंच के स्टील रिम पर दौड़ेगा। नए स्कूटर के आगे टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे मोनो सस्पेंशन लगाए गए हैं।
कीमत कम
बात करें कीमत की तो यह 90 हजार से भी कम है। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने डेस्टिनी 125 प्राइम को 71,499 रुपये (एक्स-शोरूम) तय किया है। वहीं दूसरी तरफ, हीरो डेस्टिनी 125 का सबसे महंगा वेरिएंट XTEC VX का एक्स-शोरूम कीमत 85,738 रुपये है। अगर आप ये स्कूटर खरीदते हैं तो आपको बहुत फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: एक्टर पंकज त्रिपाठी के पास हैं ये कारें, जानिए नाम और दाम