India News (इंडिया न्यूज़), Honda CR-V Hybrid Sport-L, नई दिल्ली: होंडा ने अपनी Honda CR-V को Hybrid Sport-L वेरिएंट में दुनियाभर के कुछ चुनिंदा जगहों पर पेश किया है। इस नए वेरिएंट की कीमत अमेरिकी बाजार में मौजूदा होंडा सीआर-वी से लगभग 90 हजार रुपये अधिक है। कंपनी ने इस नए वेरिएंट में कई अपडेट्स दिए हैं। हालांकि भारत में यह कार हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ कब आएगी, इसके बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
कहां पोजिशन करेगी Honda CR-V Hybrid Sport-L?
इस कार को सीआर-वी स्पोर्ट-एल, सीआर-वी ईएक्स-एल और स्पोर्ट टूरिंग ग्रेड के बीच पोजिशन किया गया है। कंपनी ने इसमें फ्रंट और ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन ऑफर किया है।
फीचर्स
नए ट्रिम लेवल में ग्लास ब्लैक एक्सटीरियर ट्रिम, रेक्टेंगुलर एग्जॉस्ट आउटलेट्स और ब्लैक 18-इंच व्हील्स हैं। केबिन में लेदर सीट्स, फ्रंट पैसेंजर चेयर के लिए पावर एडजस्टमेंट और पावर टेलगेट के साथ स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस चार्जिंग पैड और आठ स्पीकर स्टीरियो के समर्थन के साथ 9.0 इंच की इंफोटेमेंट स्क्रीन भी है।
इंजन
सीआर-वी के हाइब्रिड पावरट्रेन में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 2.0-लीटर चार-सिलेंडर शामिल है। यह 204 हॉर्सपावर देती है। होंडा ने दावा किया है कि 50 प्रतिशत से अधिक सीआर-वी की बिक्री हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस गाड़ियों का है। इसके अलावा, इसमें टर्बोचार्ज इंजन ऑप्शन मिलता है। यह 190 hp की मैक्सिमम पॉवर और 179 lb-ft की पीक टॉर्क जेनरेट करती है।
ये भी पढ़ें- 1 जुलाई से महंगी हो जाएगी ये कार, साल में तीसरी बार बढ़ी कीमत