इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Huawei Foldable Phone : चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी Huawei जल्द ही अपना एक और नया लेटेस्ट फीचर्स वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इससे पहले कंपनी ने Mate X, Mate Xs और Mate X2 को लांच किया था। माना जा रहा है की यह स्मार्टफोन भी mate सीरीज के अंदर हे लॉन्च होगा। लीक्स में सामने आई एक रिपोर्ट का यह कहना है कि Huawei अगले साल यानी 2022 के फरवरी महीने में एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। यह नया फोल्डेबल फोन मेट सीरीज का ही एक हिस्सा माना जा रहा है और सभी लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगा। आइए इससे जुड़ी जानकारी के बारे में जानते हैं। (Huawei Foldable Phone)

संभावित Specifications (Huawei Foldable Phone)

लीक्स की मने तो यह फोन एक POL-LESS OLED तकनीक के साथ आ सकता है जिसे सैमसंग डिस्प्ले ने डिवेलप किया है। इस तकनीक से फोन की ब्राइटनेस 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ने की बात कही जा रही है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि कंपनी फिलहाल इन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में OLED स्क्रीन और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर की टेस्टिंग कर रही है । फ़िलहाल कंपनी ने इस पर कोई जानकारी नहीं दी है। (Huawei Foldable Phone)

Also Read : Whatsapp Features 2021 : वॉट्सएप के वेब वर्जन में आए ये कमाल फीचर्स

Also Read : Realme Electric Scooter : रियलमी जल्द लाएगा अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर

Connect With Us: Twitter Facebook