Vodafone-Idea Crisis:- वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारी कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी के 25.5 करोड़ ग्राहकों को आने वाले समय में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यह खतरा कंपनी के अपने बकाया नहीं चुकाने की वजह से पैदा हो गया है। दरअसल वोडाफोन आइडिया पर इंडस टावर्स का करीब 7000 करोड़ रुपये का बकाया है।

इस वजह से होंगे टावर्स बंद

आपको बता दें, इंडस टावर्स ने अब धमकी दी है कि अगर कंपनी ने जल्दी से जल्दी बकाये का भुगतान नहीं किया तो नवंबर से उसे टावर्स का इस्तेमाल करने नहीं दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों के मोबाइल का नेटवर्क अपने आप ही बंद हो जाएगा।

वोडाफोन-आइडिया पर करीब 7 हजार करोड़ रुपये का बकाया

रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी गई है कि टावर कंपनी इंडस टावर्स की तरफ से वोडाफोन-आइडिया को चिट्ठी लिखकर इस बात की चेतावनी दी गई है। बीते सोमवार को इंडस टावर्स के बोर्ड की मीटिंग हुई थी। इसमें कंपनी की वित्तीय स्थिति पर चर्चा की गई थी। इस दौरान यह बात सामने आई कि इंडस टावर्स का वोडाफोन आइडिया पर करीब सात हजार करोड़ रुपये का बकाया है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं

बता दें कि रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। पर, बीते कुछ सालो में कंपनी की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं रही है और उस पर भारी कर्ज चढ़ा हुआ है।

 

ये भी पढे़:- Gautam Adani और Mukesh Ambani को हुआ बड़ा नुकसान, अरबपतियों के टॉप 10 से बाहर निकले अंबानी