India News (इंडिया न्यूज), Cyber Attack: पाकिस्तानी हैकर्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। हल ही में जब जी 20 शिखर सम्मेलन हुआ तब उन्होंने दिल्ली पुलिस के वेबसाइट को अपना निशाना बनाया था। अब ये भारतीय एंड्रॉयड यूजर्स पर साइबर अटैक कर रहे हैं। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार हैकर्स इंडिया में पॉपुलर कुछ ऐप्स के मिलते जुलते फर्जी ऐप बनाकर इंडियन यूजर्स के फोन में वायरस को स्टोर कर रहे हैं। ऐसे लोगों की जासूसी कर रहे हैं। ऐसे पाकिस्तानी हैकर्स से बचने के लिए इसके बारे में पूरी जानकारी रखना जरुरी है। आईए जानते हैं।
ऐसे कर रहें हैक
बता दें कि पाकिस्तानी हैकर्स ट्रांसपेरेंट ट्राइब इंडियन एंड्रॉयड यूजर्स के मोबाइल में CapraRAT के सहारे सेंध लगा रहे हैं। अपराधी यूट्यूब की नकल कर एक फर्जी ऐप बनाकर CapraRAT को इंडियन एंड्रॉयड यूजर्स के मोबाइल में इंस्टॉल कर दे रहे हैं। फिर अपराधी के पास एंड्रॉयड मोबाइल का रिमोट एक्सेस मिल जाता है जिसके बाद लोगों के डेटा को वह अपने हिसाब से इस्तेमाल कर रहे हैं।
ये लोग हुए टारगेट
जानकारी के अनुसार हैकर्स के समूह कश्मीर मामलों से जुड़े लोग और पाकिस्तान से संबंधित मामलों पर मानवाधिकार का काम करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ जासूसी करने में लगे हैं। सुरक्षा शोधकर्ता एलेक्स डेलामोटे की मानें तो CapraRAT बहुत ज्यादा आक्रामक मैलवेयर है। यह एंड्रॉयड डिवाइस में घुसपैठ करके यूजर्स के डेटा की चोरी करता है।
कैसे फेंक रहे जाल
जान लें कि यह खतरनाक ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद आपको नहीं दिखेगा, क्योंकि यह वहां मौजूद है ही नहीं। इस कारण पाकिस्तानी हैकर्स इस ऐप को को इंस्टॉल करने के लिए सोशल मीडिया और दूसरी वेबसाइट का सहारा ले रहे हैं। इसे इंस्टॉल करने के लिए लोगों को तरह तरह के लालच दे रहे हैं।
Also Read:-