India News (इंडिया न्यूज़), Insta360 Go 3, नई दिल्ली: Insta360 Go 2 को दो साल पहले 2021 में लॉन्च किया गया था। अब दो साल बाद कंपनी ने Insta360 Go 3 को लॉन्च कर दिया है। Insta360 Go 3 में मैग्नेटिक बॉडी दी गई है। इसके साथ नए एक्शन पॉड का सपोर्ट है। नए एक्शन पॉड में प्रीव्यू देखने के लिए फ्लिप टचस्क्रीन है। Insta360 Go 3 में लंबी बैटरी लाइफ दी गई है। इसे तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
कीमत
Insta360 Go 3, PC- Social Media
Insta360 Go 3 के 32 जीबी वेरियंट की कीमत 379 डॉलर यानी लगभग 31,100 रुपये है 64 जीबी की कीमत 399 डॉलर (लगभग 32,700 रुपये) है। वहीं 128 जीबी की कीमत 429 यानी लगभग 35,200 रुपये रखी गई है। Insta360 Go 3 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग की कोई सूचना नहीं है।
स्पेसिफिकेशन
Insta360 Go 3 का डिजाइन 2021 में लॉन्च हुए Insta360 Go 2 जैसी ही है। सके साथ 2.7K रिजॉल्यूशन और 24fps तक फ्रेम रेट मिलेगा। इससे 50fps पर फुल एचडी 2K रिकॉर्डिंग किया जा सकता है। Insta360 Go 3 में HDR फोटो, इंटरनल, फोटो और स्टारलैप्स जैसे फोटो मोड मिलते हैं। साथ ही FreeFrame Video, Video, Timelapse, Slow और TimeShift जैसे वीडियो मोड भी दिए गए हैं।
Insta360 Go 3, PC- Social Media
यह कैमरा INSP और DNG फॉर्मेट में और वीडियो-ऑडियो AAC और MP4 फॉर्मेट में रिकॉर्ड करेगा। इसमें साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज और 310mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 45 मिनट का बैकअप देगी। इसके साथ क्विक चार्जर भी मिलता है।
Insta360 Go 3, PC- Social Media
कैमरा चार्ज करने के लिए एक्शन पैड में 1270mAh की बैटरी दी गई है। Insta360 Go 3 में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5 और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। इसे वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IPX8 की रेटिंग मिली है।
यह भी पढ़ें-
- बीएमडब्लू मोटरराड ने भारत में लॉन्च की अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल, 3 सेकंड में पकड़ेगी 100kmph की रफ्तार
- गेमिंग लवर्स के लिए एचपी ने लॉन्च किए तीन जबरदस्त गेमिंग लैपटॉप, जानें कीमत और फीचर्स