India News (इंडिया न्यूज), iPhone: आईफोन के दीवाने पूरी दुनिया में हैं। बहुत से लोगों की चाहत तो है आईफोन खरीदने की लेकिन महंगा होने की वजह से उनका यह सपना अधूरा है। ऐसे लोगों के लिए ही हम लेकर आए हैं, शानदार ऑफर।

आप फ्लिपकार्ट से आईफोन के अलग- अलग सीरीज परचेज कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट आईफोन 11, आईफोन 12 और आईफोन 14 को कम दाम में बिक्री कर रहा है।

आईफोन 14

फ्लिपकार्ट आईफोन प्रेमियों के लिए धांसू ऑफर लेकर आया है। इस शॉपिंग ऐप से iPhone 14 को  डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के साथ आपको यह  67,999 रुपये मिल जाएगा।

आईफोन 13

वहीं अगर आप आईफोन 13 लेना चाहते हैं तो ये भी अच्छा है। फ्लिपकार्ट आईफोन 13 पर 14 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। आईफोन 13 (iPhone 13) को 59999 रुपये में परचेज कर सकते हैं।
इतना ही नहीं इस पर आप अगर खरीदारी करते हैं तो एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर का फायदा मिलेगा।

आईफोन 12

डिस्काउंट के साथ iPhone 12 को  51999  में ले सकते हैं। इसमें 6.1 इंच सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। 12 मेगापिक्सल डुअल रीयर कैमरा सेटअप  होगा।

आईफोन 11

फ्लिपकार्ट (Flipkart) आईफोन 11 (iPhone 11) पर भी डिस्काउंट दे रहा है। इसमें 4 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।  64 जीबी वेरिएंट वाला आईफोन 11 को मात्र 41999 रुपये में सेल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: सस्ता 5जी स्मार्टफोन्स, फीचर्स हैं अनोखे