इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
JioPhone Next की घोषणा आधिकारिक तौर पर जून में की गई थी, जिसके बाद से यूजर्स इसके लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं बता दें की Reliance जिओ Google के साथ मिलकर दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन ग्राहकों को जल्द दे सकता है। कंपनी का मुख्या उद्देश्य है की देश के हर नागरिक के पास एक 4G फोन हो। कंपनी का मानना है कि ये अभी तक का सबसे सस्ता 4g स्मार्टफोन होग। जिओ का यह स्मार्टफोन भारत में पहले सितंबर में बिक्री के लिए जाना था, लेकिन चिप की कमी के चलते Jio ने दिवाली से ठीक पहले पहली फोन को ऑफिशियल लॉन्च करने का फैसला लिया।
JioPhone Next के संभावित Specifications
JioPhone Next के यदि डिस्प्ले साइज की बात की जाए तो 5.5-इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकती है डिस्प्ले किस टाइप का होगा इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। फ़ोन के चारों ओर मोटे बेज़ेल्स दिखने को मिल सकते हैं, चूंकि यह एक कम लागत वाला फोन है, इसलिए JioPhone नेक्स्ट में भी क्वालकॉम QM215 चिपसेट का इस्तेमाल करने की उम्मीद है, जो कि एंट्री-लेवल Android Go फोन के लिए है। लीक्स की मने तो इस फ़ोन में 2500mAh की बैटरी हो सकती है और साथ हे 2GB और 3GB रैम ऑप्शन के साथ यह फ़ोन लॉन्च हो सकता है।
JioPhone Next की ये हो सकती है कीमत
Jio ने अभी तक कीमत को लेकर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की है। लीक्स में कहा जा रहा है की JioPhone Next की शुरुवाती कीमत 3,499 रुपये हो सकती है। यदि यह फ़ोन 3 से 4 हज़ार के अंदर आता है तो यह फ़ोन भारत का सबसे सस्ता Android फ़ोन बनने की संभावना है।
Also Read : Amazon Great Indian Festival 2021 Sale इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे हैं धमाकेदार ऑफर्स
Connect With Us : Twitter Facebook