India News (इंडिया न्यूज़), Kia Carens Car: त्योहारी सीजन में वाहन कंपनियां भी धराधर बाजार को हरा भरा करने में लगी हुई हैं। कोई कार ल़ॉन्च कर रहा है तो किसी की टेस्टिंग हो रही है। ऐसे में किआ मोटर्स भी पीछे कैसे रहे। बता दें कि इस कंपनी की कार डिमांड में रहती है। कंपनी एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में कई मॉडल्स को सेल करता है। 7 सीटर एमपीवी कैरेंस भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस फेस्टिव सीजन में नई किआ कैरेंस (Kia Carens Car) घर ला सकते हैं।
प्राइस और स्पेसिफिकेशन
- किआ कैरेंस देश में प्रीमियम
- प्रेस्टिज,
- प्रेस्टिज प्लस,
- लग्जरी,
- लग्जरी ऑप्शन
- लग्जरी प्लस जैसे 6 ट्रिम लेवल में उपलब्ध है,
- जिसमें कुल 23 वेरिएंट्स हैं।
- एक्स शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये से लेकर 19.45 लाख रुपये है।
- कार कुल 8 सिंगल टोन कलर ऑप्शन में मौजूद है।
- पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वाले हैं।
- 21 Kmpl तक का माइलेज है।
2 लाख में घर लाएं नई कार
किआ कैरेंस की शुरुआती कीमत पेट्रोल वैरियंट की 10.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसकी ऑन-रोड कीमत 12,10,652 रुपये है। अगर आप दो लाख में इस नई कार को घर लाना चाहते हैं तो डाउन पेमेंट पर ला सकते हैं। इसके लिए 10,10,652 लाख रुपये का लोन लेना होगा।
जिसके तहत अगर आप आप 5 साल के लिए लोन लेते हैं तो लगभग 9 प्रतिशत की ब्याज दर लगेगा। इसके तहत अगले 60 महीनों तक प्रति माह 20,979 रुपये ईएमआई के तौर पर पे करना होगा। कुल अवधि में आपको लगभग 2.5 लाख रुपये ब्याज के तौर देने होंगे।
Also Read:-
- 999 रुपये के फोन में इतने सारे फीचर्स, UPI पेमेंट सपोर्ट से लेकर बहुत कुछ
- Instagram पर हो अपनी दुकान, मिनटों में होगी धराधर कमाई, फॉलो करें ये मार्केटिंग टिप्स
- दिल्ली-NCR में हवा हो रही जहरीली, ऐसे में आपके परिवार की रक्षा करेगा ये 3 Air Purifier