India News (इंडिया न्यूज), Laptop Speed Increase: हम सभी आधुनिक युग में जी रहे हैं। कई सारे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं। उन्हीं में से एक है लैपटॉप। जिससे हम कहीं भी बैठकर आसानी से अपना काम कर लेते हैं। लेकिन कई बार क्या होता है कि अचानक से ही लैपटॉप की स्पीड बहुत कम हो जाता है। ऐसे में आपको क्या करना चाहिए इसके बारे में हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं।
1. ब्राउज़र टैब को करें बंद
अपना काम जल्दी खत्म करने के फिराक में हम एक साथ कई सारे टैब ओपन करके छोड़ देते हैं। इससे हमारा लैपटॉप हैंग होने लगता है। इससे रैम पर और प्रोसेसर पर असर पड़ता है। इसलिए जिस टैब का कोई काम नहीं है, उन्हें तुरंत बंद कर दें।
2. बैकग्राउंड में कई प्रोग्राम का चलना
इससे लैपटॉप पर असर पड़ता है। जैसे ही इसका यूज खत्म हो जाए उसे बंद कर दें।
3.रीसायकल बीन का यूज
जब आप कोई फाइल डिलीट करते हैं तो वह रीसायकल बिन में सेव हो जाती हैं। वहां जो फाइल जाती हैं वह भी स्पेस लेती हैं। जिससे आपका लैपटॉप स्लो हो जाता है
4.लैपटॉप को रीस्टार्ट करें
जब भी लैपटॉप स्लो होने की समस्या आए तो उसे रीस्टार्ट करनें। लैपटॉप को रीस्टार्ट करने से टेंपरेरी कैशे मेमोरी क्लियर हो जाती है।
5.हिस्ट्री क्लियर करें
जो कुछ भी हम सर्च करते हैं उसकी हिस्ट्री क्रोम में सेव हो जाती है। तो उसे क्लियर करते रहें। इससे भी लैपटॉप की स्पीड पर असर पड़ता है।
Also Read:-