टेक और मोटोरोला की पेरेंट कंपनी लेनोवो ने अपनी पहला 5G एंड्रॉइड टैबलेट को भारत में लॉन्च किया है। लेनोवो टैब P11 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750 5G प्रोसेसर पर काम करता है। भारत में इसकी कीमत 29,999 रुपय रखी गयी है। यह टैबलेट 11 इंच डिस्प्ले और दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।
लेनोवो टैब P11 5G, 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है। वहीं टैब के 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 34,999 रुपए है। आप इसे अमेजन या लेनोवो के ऑफिशियल स्टोर से भी खरीदा सकते है। 5G टैब की लिस्ट में पहले से मौजूद शाओमी और रियलमी के मिड-रेंज 5G टैबलेट – शाओमी Pad-5 और रियलमी Pad-X को यह टैब टक्कर दे सकती है। शाओमी Pad-5 की कीमत 26,999 रुपए है, जबकि रियलमी Pad-X की कीमत 25,999 रुपए है।
इस टैबलेट में जेबीएल की स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है। लेनोवो के इस टैब में 7,700mAh की बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए 20 वॉट की चार्जिंग एडॉप्टर दिया गया है। इस डिवाइस में 12 घंटे तक का प्लेबैक टाइम होने का दावा किया गया है। टैबलेट में ब्लूटूथ 5.1, Wi-Fi 6 और USB-C 3.2 जेन 1 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।