India News (इंडिया न्यूज), Mileage Cars In India: पहले के समय में कम माइलेज वाली कार बहुत बड़ा सिरदर्द हुआ करती थी। इस समय की कारें पहले से कहीं ज़्यादा फ्यूल एफिशिएंट हो गई हैं। सीधे तरीके से कहें तो अब कारों में अच्छी माइलेज मिल रही है। यही नहीं किफायती कारों में भी बढ़िया इंजन परफॉर्मेंस मिल रहा है। दरअसल, अब मार्केट में कई बेहतरीन कारें आ गई हैं। अब पेट्रोल कारों में ऐसी तकनीक आ रही है, जिससे उनकी माइलेज काफी बढ़ गई है और उन्होंने माइलेज के मामले में CNG कारों को पीछे छोड़ दिया है।

आज हम आपको कुछ ऐसी पेट्रोल कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो 25 से 27 किलोमीटर प्रति लीटर का जबरदस्त माइलेज देती हैं। तो चलिए जानते हैं…

1. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में पेश किया गया है। इसका माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट 19.38 किलोमीटर प्रति लीटर और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है।

Lok Sabha Election 2024: दो चरणों में कम मतदान की क्या है वजह, जानें लोगों की राय-Indianews

2. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर मारुति ग्रैंड विटारा पर आधारित है। इस मिड-साइज़ एसयूवी को भी माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन में पेश किया गया है। दमदार हाइब्रिड इंजन वाली यह कार 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।

3. होंडा सिटी हाइब्रिड

इस लिस्ट की तीसरी कार भी हाइब्रिड कार है। होंडा सिटी हाइब्रिड में 1.5 लीटर का पेट्रोल हाइब्रिड इंजन लगा है जो एक लीटर फ्यूल में 27.13 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है। कंपनी इस कार को स्टैंडर्ड पेट्रोल वेरियंट में भी बेच रही है।

4. मारुति सुजुकी वैगन आर

मारुति सुजुकी वैगन आर में भी फ्यूल एफिशिएंट इंजन लगा है। यह कार अपनी माइलेज की वजह से ज्यादा बिकती है। वैगन आर का पेट्रोल मॉडल 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है।

5. मारुति सुजुकी ऑल्टो K10

मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार ऑल्टो K10 के पेट्रोल वेरियंट की माइलेज 24.9 किलोमीटर प्रति लीटर तक है। इसमें 1.0 लीटर का K-सीरीज पेट्रोल इंजन लगा है।

Muslim Population: ‘मुस्लिम सबसे अधिक कंडोम का…’, पीएम मोदी के ‘ज्यादा बच्चे’ वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार -India News