Mini Electric
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

जल्द ही भारतीय सड़कों पर एक हैचबैक इलेक्ट्रिक कार दौड़ती दिखाई देगी। इस कार का नाम है Mini Electric भारत की लग्जरी हैचबैक निर्माता कंपनी Mini India इस पर तेजी से काम कर रही है। कंपनी की यह हैचबैक इलेक्ट्रिक कार Mini Cooper पर आधारित है। हो सकता है कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को Cooper Electric के तौर पर पेश करे और इस इलेक्ट्रिक कार को फरवरी 2021 में पेश किया जा सकता है।

जैसा कि पहले बताया गया है कि यह Mini Electric कंपनी की Mini Cooper पर आधारित होगी, अत: इस इलेक्ट्रिक कार डिजाइन और लुक भी कुछ बदलावों के साथ Mini Cooper जैसा ही होगा। इस कार को बैटरी से चलने वाली कार की पहचान करवाने के लिए Mini Electric की रूफटाप ग्रे और आइलैंड ब्लू रंग में होगी।

इलेक्ट्रिक हॉट हैचबैक में पीले रंग के रिम्स के साथ एक नया 17-इंच का कोरोना स्पोक डुअल-टोन अलॉय व्हील डिजाइन भी दिया गया है, जो देखने में काफी फंकी लगता है। वहीं कंपनी ने इस मिनी इलेक्ट्रिक कार में इंटीग्रेटेड सर्कुलर एलईडी डीआरएल के साथ प्रतिष्ठित गोल हेडलाइट्स को बरकरार रखा है।

बैटरी बैकअप

इस कार में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 184 बीएचपी की पावर और 270 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करती है। यह कार लगभग 150 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार हासिल कर सकती है और 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 7.3 सेकंड में हासिल कर सकती है। बैटरी पैक की स्थिति आल-इलेक्ट्रिक Mini को गुरुत्वाकर्षण का एक अतिरिक्त-निम्न केंद्र प्रदान करती है जो कॉर्नर के आसपास बेहतर संचालन और अधिक कॉन्फिडेंस प्रदान करती है। बताया जा रहा है कि यह कार एक बार फुल चार्ज में 203 से 234 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है।

Connect With Us : Twitter Facebook