India News (इंडिया न्यूज), Mobile Repair Service: अक्सर जब हमारे फोन में गड़बड़ी होती है तो हम सीधे सर्विस सेंटर पहुंच जातें। कई बार व्यस्तता के कारण हम खराब फोन को ही चलाते रहते हैं। इस भाग- दौड़ भरी जिंदगी में सर्विस सेंटर जाने का टाइम निकालना बहुत मुश्किल। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब आपका सर्विस सेंटर खुद चलकर आपके घर आएगा। इसमें आपका ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा। जानकारी हो कि कुछ कंपनियां रिमोट सर्विस ऑफर करती हैं। आईए जानते हैं वो सर्विसेज किन- किन परेशानियों में दी जाती है और यह सर्विस कैसे दी जाती है।

इन दिक्कतों में रिमोट सर्विस

अगर आपको कोई अपने फोन में गड़ब़ड़ी लग रही है तो आप उस फोन कंपनी को ऑनलाइन रिमोट सर्विस के लिए रिक्वेस्ट दे सकते हैं। अगर इन चीजों में आपको दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप रिमोट सर्विस का फायदा उठा सकते हैं जैसे;

  1. मेन्यू और फीचर्स में प्रॉब्लम
  2. गूगल या स्मार्टफोन ब्रांड का अकाउंट सेटअप करना
  3. सॉफ्टवेयर और ऐप अपडेट्स
  4. सेटिंग्स में कोई परेशानी
  5. डिस्प्ले में कोई दिक्कत
  6. हैंगिंग समेत छोटी-मोटी प्रॉब्लम

ऐसे दिया जाता है सर्विस

  1. जान ले कि फोन कंपनी का टेक्नीशियन ऑनलाइन फोन का एक्सेस आपसे मांगता है।
  2. परमिशन आप जैसे ही दे देते हैं कंपनी के पास फोन का कंट्रोल चला जाता है।
  3. टेक्नीशियन आपका फोन चेक करता है दिक्कत ढूंढता है।
  4. जांच के दौरान आपकी प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा जाता है।
  5. फोन में ऐसी प्रॉब्लम है जिसे वो दूर बैठे ठीक कर सकता है, तो फोन ऐसे ही ठीक हो जाएगा। लेकिन अगर फोन में हार्डवेयर या पार्ट की दिक्कत है सर्विस सेंटर जाना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े:-